कोसीकलां। पवित्र श्रावण मास में देवभूमि हरिद्वार से कावड़ लाने वाले शिव भक्तों का कोसीकलां पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल एवम केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी द्वारा भव्य स्वागत किया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सैनी मौहल्ला में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बताया कि कांवड़ को अपने कंधों पर रखकर लगातार यात्रा करते हैं और अपने क्षेत्र के शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं होता है। साथ ही घर में धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती है और अश्वमेघ यज्ञ के समान फल मिलता है। दो सप्ताह की पैदल यात्रा कर लोटे एक दर्जन शिवभक्तों का शिव मंदिर पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने माला दुपट्टा पहना कर किया स्वागत ।
सभासद विष्णु सैनी ने जानकारी देते हुए बताया शिव भक्तों ने कावड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों और अनेक लोगों ने डीजे ढोल के साथ नाचते गाते लेकर भोले बाबा को अभिषेक किया गया। इस अवसर भाजपा नेता भानुप्रताप सिंह, हेमराज सिंह, विष्णु सैनी, दीपक, आदि उपस्थित रहे।