November 24, 2024
IMG_20230725_170310
मथुरा ।मथुरा व्रन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन में यमुना का जलस्तर कम होने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मंदिर की सकरी गलियों से होकर लंबी कतार में जब वे मंदिर परिसर में पहुंचे तो यहां भी दिक्कतें कम नहीं हुईं। मंदिर के चौक तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने आराध्य के दर्शन किए। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में न सिर्फ छुट्टी वाले दिन सप्ताह के अंत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यमुना में जलस्तर घटने के साथ ही भक्तों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रविवार को मंदिर की ओर जाने वाली गली से लेकर अंदर तक श्रद्धालुओं में मारामारी रही। श्रद्धालु एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ते नजर आए। इसमें उन लोगों की हालत और ज्यादा खराब थी, जिनके पास बच्चे थे और जो वृद्ध थे। भीषण गर्मी और उमस के बीच भीड़ में फंसे बच्चे चीखते दिखे। भीड़ के आगे व्यवस्थाएं नाकाफी दिखीं। लाइन से बचने के लिए काफी श्रद्धालुओं ने रेलिंग भी पार की। मंदिर के भीतर और बाहर भीड़ के कारण बच्चे और बुजुर्गों को दम घुटने जैसा अहसास हुआ। इसी आपाधापी के बीच में आखिरकार जब श्रद्धालु मंदिर के अंदर पहुंचे तो अपने प्रभु के दर्शन पाकर उनकी सारी थकान दूर हो गई। मंदिर प्रांगण में भी भीड़ होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर में अधिक देर तक नहीं रुकने नही दिया। भीड़ के कारण सैकड़ों भक्त आराध्य के दर्शन से वंचित रह गए। भीड़ में जैसे-तैसे मंदिर तक पहुंचे, लेकिन भीड़ के एक झोंके ने उन्हें बाहर निकाल दिया। ऐसे भी भक्त थे जो मंदिर तक पहुंचे, लेकिन तब तक दर्शन बंद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *