November 24, 2024
IMG-20230725-WA2140
बुलंदशहर.लखावटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय आलमगीरपुर नैनसुख में शिक्षकों द्वारा किचन गार्डन के तहत उगाई जा रही है विभिन्न प्रकार की सब्जियां प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ के माध्यम से मेहनत कर विद्यालय के प्रांगण में किचन गार्डन जैविक किचन गार्डन के तहत बच्चों के मध्यान भोजन हेतु विभिन्न प्रकार की फसल उगाई जा रही है फसलों में लौकी तोरई कद्दू करेला भिंडी खीरा आदि विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जा रहे हैं बड़े ही लगन के साथ इस प्रांगण में समस्त स्टाफ द्वारा खेती की जा रही है खेती से जुड़ी फसल लगती है वह बच्चों के मिड डे मील में ताजा सब्जी प्राप्त की जाती है विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र आर्य ने बताया की हमारे विद्यालय में वर्ष 2018 से ही निरंतर जैविक किचन गार्डनिंग की जा रही है उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक कमल किशोर सहायक अध्यापक,,प्रमिता दक्ष, शिक्षा मित्र अमित कुमार एवं शिक्षा मित्र मुकेश कुमारी का पूरा सहयोग रहता है बच्चे ताजा सब्जियां खाकर फल फूल रहे हैं और इस किचन गार्डन से गांव वाले और ग्राम प्रधान भी खुश हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जनपद के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों से भी अपील की है कि जिन विद्यालयों में विद्यालय परिसर में काफी जमीन खाली पड़ी है यदि उस पर थोड़ी सी मेहनत कर सब्जियां उगाई जाए तो विद्यालय के बच्चों को ताजी सब्जियां खाने के लिए प्राप्त हो सकती हैं उधर इस विद्यालय के शिक्षकों की ग्रामीणों और ग्राम प्रधान द्वारा जमकर तारीख की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *