राजेश पांडेय, पहल टुडे
वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में मणिपुर में हुई अमानवीय घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार की शाम केंडल मार्च निकाली गई। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने मणिपुर में हुई हिंसा का विरोध करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि मणिपुर में घटित अमानवीय घटना ने सभी भारत वासियों के दिल को झकझोर कर रख दिया है। ऐसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मणिपुर हिंसा से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाये जाने एवं इस हिंसा से प्रभावित परिवारों एवं हिंसा में मारे गए लोगों की शांति के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में केंडिल मार्च निकाल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटेलाल, नगर अध्यक्ष राजू फारूकी, कांग्रेस नेता महेंद्र प्रताप सोनकर, अनस अंसारी, हबीबुर्रहमान अंसारी, सालिम हवारी, नितिन तिवारी, श्रीप्रकाश मौर्य, राजेन्द्र विश्वकर्मा, जय प्रकाश तिवारी, इरफान अंसारी, चन्द्रभूषण यादव आदि लोगों ने भाग लिया।