प्रतापगढ़।भारत सरकार द्वारा योगासन खेल को वर्ष 2020 में खेलों की सूची में शामिल कर लिया गया है। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय साथ ही आयुष मंत्रालय ने योगासन खेल को खेलों की सूची में मान्यता दी। राष्ट्रीय स्तर पर योगासना भारत (पूर्व में नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन) योगासन की प्रमोशन एवं डेवलपमेंट के लिए कार्य कर रही है। योगासना भारत भारतीय ओलंपिक संघ से सम्बद्ध है। योगासन खेल खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स नेशनल गेम्स एवं खेलो इंडिया वूमेन लीग में शामिल हो गया है।
राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में योगासन खेल के खिलाड़ियों कोच एवं योगासन जज को बढ़ावा देने के लिए डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट के यूपी पूर्व के ऑब्ज़र्वर एवं युवा भारत राज्य प्रभारी भ्राता बृज मोहन के मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ जिले में योगासन खेल को आगे बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया गया।बैठक में पतंजलि योग समिति और जिले के कई अन्य अनुभवी लोगों को संगठन से जोड़ा गया। पतंजलि राज्य प्रभारी आदरणीय दुर्गेश योगी एवं पतंजलि महिला जिला प्रभारी अनुपमा के सहयोग और पतंजलि योग समिति के संरक्षक डॉ. आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में कर्मराज सिंह को डिस्ट्रिक योगासाना स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रतापगढ़ का अध्यक्ष
संतोष कुमार सिंह एवं देवाशीष चौरसिया को उपाध्यक्ष,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (दीपक) को सचि,कृतिका जयसवाल को संयुक्त सचिव प्रतीक खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।वहीं दुर्गेश योगी,गोविंद खंडेलवाल,महिमा पाण्डेय,अनुपमा पाण्डेय,आदित्य प्रताप सिंह,ऋषिराज सिंह,हिमांशु शुक्ला,नंदलाल,वन्दिता सिंह,विकास पाण्डेय,यजुवेंद्र सिंह,अंजनी श्रीवास्तव,सूरज सिंह,रमेश पटेल,धीरज उपाध्याय,सुरेश कुमार उमरवैश,संतोष यादव,इंद्रभान सिंह,अश्वनी शर्मा,चेतना मिश्रा,नीलम सिंह,पंकज सिंह व लालचन्द्र पाल को सदस्य बनाया गया।बैठक के समापन पर सभी पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं दिया गया।जिला योगासन खेल प्रतियोगिता प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा जिसमें 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष सब जूनियर वर्ग 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक जूनियर वर्ग 18 वर्ष से 28 वर्ष तक सीनियर वर्ग में बालक व बालिकाओं का अलग-अलग प्रतियोगिता होगी।प्रतियोगिता में चार प्रकार के इवेंट का आयोजन होगा- 1. ट्रेडिशनल 2. आर्टिस्टिक सिंगल 3. आर्टिस्टिक पेयर 4. रिदमिक पेयर करायी जाने वाली योगासना प्रतियोगिता के विषय में विभिन्न विद्यालयों से संपर्क कर बच्चों को योग से जोड़ना एवं योगसाना स्पोर्ट्स वी से अवगत कराने का काम सौंपा गया।बैठक में भारत स्वाभिमान के संगठनमंत्री धीरज उपाध्याय, रवि, उत्सव भूषण, वंदना मिश्रा,चेतना मिश्रा व अर्चना दुबे उपस्थिति रहीं।