निघासन-खीरी। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार व प्र0नि0 प्रभातेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर अभियुक्त रामसिंह पुत्र मोहनलाल ग्राम तमोलिनपुरवा, विश्राम पुत्र नरेन्द्र निवासी ठाकुरपुरवा को ग्राम तमोलिनपुरवा से पुलिस हिरासत में लिया गया दोनों अभियुक्त रामसिहं के घर पर संयुक्त रूप से अवैध कच्ची नाजायज शराब का निष्कर्षण कर रहे थे अभियुक्तगण की जामा तलाशी से एक अदद प्लास्टिक की पिपिया में करीब 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए मौके पर लगभग 200 ली0 लहन नष्ठ किया गया अभियुक्तगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है, गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 सतीश द्विवेद्वी, का0 आलोक कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, अतुल कुमार थाना निघासन।