निघासन-खीरी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं परंतु ऐसा नवसृजित नगर पंचायत निघासन में बिल्कुल नहीं है जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ कर मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं चलिए आपको बता दें कि नगर पंचायत निघासन में हो रहे विकास कार्यों में आए दिन मानकों को ताक पर रखकर कार्य कराए जाते हैं जिसको लेकर नगर में लगातार किरकिरी हो रही है आए दिन नगर के लोगों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं की नगर पंचायत निघासन के सिंगाही रोड पर नाला निर्माण कार्य में भी काफी अनियमितताएं सामने आ रहे हैं नगर पंचायत को जिम्मेदारों द्वारा पलीता लगाने का काम किया जा रहा है वही एक मामला शांत नहीं हो पाता दूसरा मामला पुनः सामने आ जाता है वार्ड नंबर 7 में नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे इंटरलॉकिंग मंदिर परिसर में लगने वाली ईंट व ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखते हुए इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वार्ड वासियों ने मंदिर प्रांगण में प्रयोग की जाने वाली इंटरलॉकिंग ईटों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया वार्ड के सभासद उमेश मौर्य ने बताया की वार्ड में विकास कार्यों में अनियमितताएं लगातार सामने आ रही है मैने ठेकेदार से बात भी की गई है वार्ड में जो काम कराए जा रहे हैं वह मानक के अनुरूप हो अन्यथा इस पर आपत्ति जताई जाएगी साथ ही इस बबात पर जब ई ओ निघासन से वार्ता की तो उन्होंने बतलाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष जी के मुताबिक कार्य कराए जा रहे हैं जो भी जानकारी चाहिए आप नगर अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं इस मसले पर हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं।