लखीमपुर खीरी।भारत के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वधान में एक विराट कवि सम्मेलन श्री मुनि इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में जगदीश मित्तल राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अंजाम प्रांत अध्यक्ष बुंदेलखंड मोहित सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पंडित सुनील नवोदित प्रांतीय महामंत्री हेमंत पांडेय जी मुख्य अतिथि कुंज बिहारी गुप्ता विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम संयोजक प्रतिमा दीक्षित,धीरज सिंह चंदन प्रशांत अवस्थी प्रखर,गौरव द्विवेदी इत्यादि की उपस्थिति में देश,विदेश के सुविख्यात कवि शायरों ने अपने बेहतरीन अंदाज में शानदार कलाम पेश किए।कानपुर के सुविख्यात कवि शायर अजय श्रीवास्तव मदहोश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शब्दाक्षर कानपुर जयराम “जय” शब्दाक्षर कानपुर अनुराग सैनी मुकुंद जिला अध्यक्ष शब्दाक्षर कानपुर,गोपाल,शब्दाक्षर औरैया,आदरणीया श्रीमती शिखा सिंह जी,नीरू निराली, मंजू अग्निहोत्री, गीता द्विवेदी,सभी ने शानदार काव्य पाठ किया।श्रृंगार की सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका सिंह अविरल द्वारा कही गई गजल “मुहब्बत में मिला किसको यहां आराम है यारों बला तो खूबसूरत है मगर फिर भी बला ही है” सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।सभी काव्य मनीषियों ने अपनी बेहतरीन शानदार रचनाओं से कार्यक्रम को उच्च शिखर पर पहुंचाया।