बलरामपुर/वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए बहादुरपुर स्थित वीआईपी कंपाउंड में अशोक, बरगद, पाकड़ का वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया ।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुंदर बना सकते हैं। मंत्री ने सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों के उपयोग को बंद करने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर विधायक सदर पलटूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जनप्रतिनिधि गण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित थे।