विधायक बेदी राम ने पत्रकारों का सुना दर्द विधानसभा में उठाएंगे आवाज
कमलेश यादव
हंसराजपुर /गाजीपुर:- हंसराजपुर बाजार में पत्रकारों का महा सम्मेलन कौशल राहुल शर्मा भांजा किरण नाई के जन्मोत्सव के अवसर पर इकट्ठा हुए जिसमें कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जखनिया विधायक बेदी राम रहे। अपने संबोधन में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से समाचार पत्रों से समाज और शासन प्रशासन को आईना दिखाने मैं मुख्य भूमिका है। पत्रकार हमारे चौथे स्तंभ है ,जो धूप, छांव ,गर्मी ,बरसात में बखूबी अपनी भूमिका का निर्वहन करने का कार्य करते हैं। और बदले में खुद संकट और आर्थिक कमजोरी का सामना करते हैं । इस तरह के दंश झेलने पर मजबूर हैं, जिनकी सुधि शासन प्रशासन नहीं लेती है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुभासपा के प्रदेश महासचिव पंकज दुबे ने कहा कि पत्रकार जिस तरह से खबरों का संकलन करते हैं और हर एक रास्ते पर उनके कांटे होते हैं किसी की अच्छाई को दिखाते हैं तो वह भी नहीं पूछता है अगर जरा सी भी किसी की बुराई दिखा दें तो लोग आंखें दिखाने लगते हैं ऐसे में लोग उम्मीद करते हैं कि पत्रकार सच्ची खबरें नहीं परोसते है। महा ग्रामीण पत्रकार संगठन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों के हित में हमेशा से शासन को लिखा जा रहा है कि पत्रकार दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन शासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की जाती है ऐसे में सरकार को भी पत्रकारों के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था करनी चाहिए। ज्ञानशिखा टाइम ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि किसी भी संगठन के लोगों द्वारा बैठक करना चाहिए क्योंकि बैठक से लोगों में आपसी सौहार्द बढ़ता है और भाईचारा का भी संदेश जाता है । दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष के .एन शर्मा ने बताया कि आज निष्फल निर्भीक और सत्य घटना को अपने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से समाचार पत्रों को पत्रकार द्वारा ही समाज में भेजने का कार्य किया जाता है जिससे लोग जागरुक होते हैं। अंत में अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक संतोष नाई द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार पत्रकार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार वेद प्रकाश पांडे, शिव प्रकाश पांडे, अजय कुमार ,कमलेश यादव, मो० आकिब ,दिनेश कुमार, आनंद कुमार, शशिकांत, सुरेशचंद्र पांडे अमित उपाध्याय ,गिरीश चंद्र पांडे ,सुधाकर पांडे, आर्यन सिंह ,प्रदीप दुबे, इकरामुल हक,जयप्रकाश चंद्रा ,रजत श्रीवास्तव, इत्यादि लोग मौजूद रहे।