मां बनना हर महिला के जीवन का सबसे सुखद पद होता है। इस पल का इंतजार लगभर हर महिला बड़ी बेसब्री से करती है। हालांकि प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन लाख परेशानियों के बाद भी हर महिला इन पलों को काफी अच्छे से इंज्वॉय करती है। आजकल महिलाएं प्रेग्नेंसी के पलों को कैमरे में कैद कराना पसंद करती हैं। प्रेग्नेंसी के समय होने वाले फोटोशूट को मैटरनिटी फोटोशूट कहते हैं।
अभिनेत्रियों ने एक से बढ़कर एक ट्रेडिंग और बोल्ड ड्रेस पहनी है। ऐसे में अगर आप भी मैटरनिटी फोटोशूट करना चाहती हैं और कंफ्यूज हैं कि इस दौरान आपको कैसी ड्रेस पहननी चाहिए। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आप इन अभिनेत्रियों से टिप्स ले सकती हैं। यह ड्रेस काफी कंफर्टेबल होने के साथ ही बोल्ड भी हैं।
ईशिता दत्ता का शूट
फिल्म ‘दृश्यम’ में अभिनेता अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी बनीं ईशिता दत्ता ने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। बता दें कि उनका हर लुक बेहद कमाल की है। एक्ट्रेस ने पर्पल रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने काफी लाइट मेकअप किया है। वहीं दूसरे फोटोशूट में ईशिता दत्ता ने पेस्टल रंग का स्लिट गाउन कैरी किया था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों मेसी बन बनाया था। इस लुक में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
भारती सिंह
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने पिछले साल बेटे को जन्म दिया था। भारती सिंह ने भी मैटरनिटी शूट कराया था। जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फेमस कॉमेडियन भारती सिंह बॉडीकॉन गाउन में बेहद अच्छी लग रही थीं।
गौहर खान
हाल ही में एक्ट्रेस गौहर खान ने बेटे को जन्म दिया है। अभिनेत्री का मैटरनिटी फोटोशूट लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था। अगर आप भी मैटरनिटी फोटोशूट कराना चाहती हैं, तो गौहर खान की तरह फुल बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
नेहा मर्दा
सीरियल ‘डोली अरमानों की’ फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट में बोल्ड ड्रेस कैरी की थी। जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं। आप भी एक्ट्रेस से आउटफिट के टिप्स ले सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट
अगर आप भी मैटरनिटी फोटोशूट में आरामदायक ड्रेस कैरी कर सकती हैं, तो एक्ट्रेस नेहा मर्दा की तरह फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहन सकती हैं। इस फोटोशूट में नेहा काफी खूबसूरत लग रही हैं।