मंडी समिति में किसानों के लिए ना तो ठहरने की व्यवस्था है और ना हीं बरसात होने पर अनाज को ढकने का ही कोई इंतजाम है, ऐसे में हर तरह से किसान को ही परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि मंडी समिति किसानों के दम पर ही चल रही है, भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, महासचिव सुनील चौधरी ने मथुरा मंडी समिति पहुंचकर किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मंडी सचिव राजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है । महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि मंडी समिति में बरसात से किसानों की मक्का, बाजरा, सरसों, गेहूं की उपज खुले आसमान के नीचे पड़े थे जो बरसात के पानी में बह गये, मंडी समिति में किसानों का अनाज रखने के लिए टीन शेड की व्यवस्था नहीं है, अनाज खुले में रखा जाता है, मंडी समिति में किसानों के अनाज की रखने की व्यवस्था की जाये जो किसान रात को मंडी में रुकते हैं, उनकी रहने की व्यवस्था कराई जाये, जिन किसानों का अनाज पानी में बह गया है उनको उचित मुआवजा दिया जाये, जिन टीन सेड पर आढ़तियों ने कब्जे कर रखे हैं उनको जल्द खाली कराया जाये । प्रमुख महासचिव महानगर सुनील चौधरी और फैजान कुरैशी का कहना है कि मंडी समिति सचिव ने आश्वासन दिया है कि किसानों के ठहरने के लिए स्वागत कक्ष बनाया गया है जो मंडी के मेन गेट के बराबर है जिसको बने हुए सिर्फ एक साल हुआ है लेकिन एक साल से अभी तक किसानों को नहीं खोला गया, किसान नेताओं ने स्वागत कक्ष का मुआयना किया जिसके ताले को भी जंग लगी हुई थी, अंदर गंदगी से स्वागत कक्ष का बहुत बुरा हाल था जिसकी सफाई का आदेश तत्काल मंडी सचिव राजेंद्र सिंह ने दिया, इस दौरान प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, अंकित सिंह, बाबू सिंह आदि मौजूद थे ।