September 20, 2024
 कोतवाली क्षेत्र के बाईं रोड पर रामरायपुर के पास स्थित भदोही हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में शनिवार को आपरेशन के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते बाद में महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की रात महिला का शव सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
नगर के नई बाजार रोड पर स्थित गुलौरा रसूलपुर मोहल्ले के निवासी वकील अहमद के 21 वर्षीय पुत्री मोनी को पेट में दर्द होने की शिकायत दी। जिस पर परिजन उसे इलाज के लिए भदोही हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में ले गए। परिजनों ने बताया कि वहां पर मौजूद मुन्ना अंसारी ने बताया कि उसके पेट में पथरी है। आपरेशन के लिए गुरुवार को उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर शुक्रवार को महिला के पथरी का आपरेशन किया गया। मृतका के पड़ोसियों की मानें तो आपरेशन के बाद से मोनी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे उनकी मौत हो गई।
पड़ोसियों की मानें तो आपरेशन में हास्पिटल द्वारा लापरवाही बरती गई। जिससे मोनी की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि इस संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार की रात मृतका को सुपुर्दे खाक किया गया। महिला की मौत के बाद मुन्ना अंसारी नामक उक्त व्यक्ति अस्पताल छोड़कर फरार चल रहा है। हालांकि इस लापरवाही पर लोगों द्वारा चिकित्सक व हास्पिटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
इनसेट
डॉक्टर के विरुद्ध जांच के बाद लिखें जाते हैं मुकदमे: चौकी प्रभारी
कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा चौकी के प्रभारी महेश सिंह से इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद बाद ही कोई कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों के संबंध में मुकदमा जांच के बाद ही लिखें जाते हैं। वैसे पोस्टमार्टम कराने के लिए ही तहरीर दी गई थी।
इनसेट
जांच के लिए लिखा गया है सीएमओ कार्यालय को: प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि परिजनों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। वहीं परिजनों की तहरीर पर मुख्य अतिथि अधीक्षक कार्यालय को मामले की जांच कराने के लिए लिखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीएमओ कार्यालय से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *