भदोही। मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने
को लेकर रविवार को एडिशनल एसपी राजेश भारती, सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय व इंस्पेक्टर गोपीगंज सदानंद सिंह ने कोतवाली गोपीगंज व सीओ भदोही भुवनेश्वर पांडेय व प्रभारी निरीक्षक सुरियावां ने थाने में शांति समिति की बैठक की। जिसमें मोहर्रम कमेटी, ताजियादारों एवं ताजिया कमेटी के अन्य सदस्यों, सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, अन्य व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर के साथ संवाद कर समस्याएं सुनी गई।
इस दौरान उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई।साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने के लिए हिदायत दिया गया। ताजियादारों से किसी भी नए ताजिया मार्ग के निर्माण न करने व किसी नई परंपरा से बचने की अपील की गई। साथ ही ताजिया मार्ग में बिजली के तारों की व्यवस्था देखने व मार्ग की साफ-सफाई के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना-अपना त्योहार मनाएं। कहा गया कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।