माॅल के टीओडी रेस्तरां व लाॅज में शनिवार सुबह करीब चार बजे पांच बाउंसरों ने दिल्ली की तीन युवतियों की पिटाई कर उनके कपड़े फाड़ डाले। उनके भाइयों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर पसली तोड़ डाली। यह घटना गाना बजाने के विवाद पर हुई। युवतियों का कहना है कि स्टाफ ने उनसे गाने बजाने के लिए 1500 रुपये लिए। जब गाने नहीं बजे तो उन्होंने शिकायत की। इसी पर कहासुनी हो गई। इसी बीच बाउंसरों ने हमला कर दिया। एक युवती ने वसुंधरा सेक्टर-10 निवासी रेस्तरां मालिक रौनक और स्टाफ के खिलाफ पिटाई करने (धारा-323) और जान से मारने की धमकी देने (धारा-506) में केस दर्ज कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बगैर अनुमति के रात 12 बजे के बाद तक रेस्तरां खोले जाने और उसमें डीजे बजाने का केस भी दर्ज किया है।
दिल्ली के सीलमपुरी से एक युवती अपनी दो रिश्तेदार युवतियों और दो भाइयों के साथ आई थी। उसने ही केस दर्ज कराया है। इसमें बताया गया है कि रेस्तरां में टेक्नो नाइट के नाम से शुक्रवार की रात डांस पार्टी की गई थी। वे लोग इसमें आए थे। सुबह चार बजे उनका डांस करने का मन हुआ। उन्होंने स्टाफ से डीजे पर उनकी पसंद के गाने चलाने के लिए अनुरोध किया। स्टाफ ने कहा कि एक गाने के 500 रुपये लगेंगे। इस पर तीन गानों के 1500 रुपये दे दिए। जब काफी देर तक उनके गाने नहीं बजे तो उन्होंने इसकी शिकायत की। इसी पर स्टाफ बिफर गया और कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी पांच बाउंसर आए और उन्होंने आते ही उनकी पिटाई शुरु कर दी। उन्हें और उनके साथ आईं दोनों युवतियों को बुरी तरह पीटा। वे बचकर भागीं तो उन्हें पीछा कर पकड़ा और कपड़े फाड़ दिए। उनके भाइयों पर हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया।