द्वारका सेक्टर 23 इलाके में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स में बने गड्ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक अपने एक और साथी के साथ दीवार फांदकर यहां घुसे थे। आशंका है कि गड्ढे के पानी में नहाने के दौरान घटना हुई है। इनके साथ गए चौथे साथी ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को निकालकर पास के अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृत युवकों के दोस्त से पूछताछ कर जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान कुतुब विहार निवासी अरुण, अनुज और अभिषेक के रूप में हुई है। तीनों की उम्र लगभग 20-25 वर्ष की बीच है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स में बने गड्ढे में जमा पानी में घुसे तीन युवक वापस नहीं आये हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाला। तीनों अचेत थे। उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छानबीन में पता चला कि तीनों युवक अपने एक अन्य साथी शोहेब के साथ सेक्टर 19 के एक मैदान में फुटबॉल खेलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स में घुसने का फैसला किया। चारों युवक दीवार फांदकर गोल्फ कोर्स में घुस गए। शोहेब ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक अपने बैग और कुछ कपड़े किनारे घास पर छोड़ कर पानी के गड्ढे में चले गए जबकि उसने गड्ढे में जाने से मना कर दिया। तीनों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं था। इसकी वजह से वे डूब गए।
जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है। गोल्फ कोर्स में बीच-बीच में पानी के गड्ढे बने होते हैं। प्रथम दृष्टया मामला बारिश या बाढ़ से संबंधित नहीं है। मृतकों के दोस्त से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।