लगातार हो रही बारिश के चलते हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। एसडीएम ने हिंडन नदी किनारे बसे सुराना गांव में राहत चौपाल कर आपदा से बचाव की जानकारी दी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तहसील क्षेत्र में हिंडन नदी किनारे महमदपुर आमद बागपत, नेकपुर, सुठारी, सुराना, भदौली, मनौली समेत दस गांव बसे हैं। कई दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। फिलहाल बाढ़ के हालात नहीं बन रहे हैं। एसडीएम संतोष राय ने एसपी नरेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व प्रधान के साथ नदी किनारे निरीक्षण किया।
इसके बाद एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ राहत चौपाल कर आपदा से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को नदी के पास न जाने की हिदायत दी। एसडीएम ने बताया कि हिंडन नदी से आबादी बहुत ऊंचाई पर है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा राहत चौपाल में राहत आयुक्त कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1070 की जानकारी ग्रामीणों को दी।