भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर कट लेकर रहेंगे। यदि कट नहीं दिए गए तो किसान ट्रैक्टर चलाकर खुद कट बना लेंगे।
बामनौली गांव में ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए किसानों की सोने के भाव की जमीन को सरकार ने कोड़ियों के दाम में खरीद लिया और अब देहात क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ देने से इंकार किया जा रहा है। चौगामा क्षेत्र में पुसार-बराल, दोघट-हिम्मतपुर सूजती मार्ग पर कट की मांग चल रही है।
शामली जनपद में भी देहात क्षेत्र में कई जगह कट लेने की मांग भाकियू द्वारा की जा रही है। यदि कॉरिडोर पर कट नहीं दिए गए तो किसान ट्रैक्टर चलाकर खुद कट बना लेंगे। कहा कि बढ़ से बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर जनपदों में किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। भाकियू ने शिकारपुर, हड़ौली, माजरा, साटू नंगला आदि गांव का मुआयना किया। सरकार नुकसान की भरपाई करें। जल्द से जल्द बढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि भारत का किसान एक है। एमएसपी पर कानून लागू होना चाहिए। किसान जब तक आंदोलन नहीं करता तब तक उन्हे फसल भुगतान का भुगतान नहीं मिलता। किसानों को सरकार आतंकवादी, खालिस्तानी, टुकड़े-टुकड़े गैंग बताती है। एमएसपी पर फसलों को खरीदा जाए।
कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाकियू किसी पार्टी के साथ नहीं रहेगी। किसान आजाद है, कहीं पर भी वोट दे सकते है। एक बार भाजपा का साथ दिया था, जो भाकियू की सबसे बड़ी भूल थी। कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने गन्ने भाव का 450 रूपये कुंतल भाव देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा ने अपना वादा पूरा नहीं किया। इस मौके पर देश खाप चौधरी सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, रामकुमार, राजीव कुमार प्रधान, गौरव बड़ौत, अरुण तोमर बॉबी, राजू तोमर सिरसली आदि मौजूद रहे।
लेखपाल हत्याकांड का फर्जी खुलासा किया
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने टीकरी कस्बे के लेखपाल प्रवीण राठी हत्याकांड के खुलासे को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबाव के चलते घटना का फर्जी खुलासा किया है। इसकी सही जांच होनी चाहिए। घटना में युवती का गलत फंसाया गया है। उन्होंने अपने स्तर से भी पता कराया है। युवती के हत्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि केस की गहराई से जांच की जाए। भाकियू जल्द की एसपी बागपत से मुलाकात कर घटना का सही खुलासा करने की मांग करेगी। वहीं लेखपाल हत्याकांड की आरोपी शिवानी की मां ने चौधरी नरेश टिकैत से मिलकर मदद की गुहार लगाई है।