नई दिल्ली । रिलायंस जियो अपने यूजर्स को पांच अलग-अलग कैटेगरी में रोमिंग प्लान की सुविधा पेश करता है। कंपनी ने हर कैटेगरी के लिए प्लान में कुछ नए बदलाव पेश किए हैं। अगर आप भी इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए किसी बढ़िया रोमिंग प्लान को खोज रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है।
ट्रैवल पास
जियो ट्रैवल पास कैटेगरी में तीन प्लान पेश करता है। ये प्लान्स 32 देशों में वैलिड हैं। कंपनी इस कैटेगरी में पहला प्लान 499 रुपये में ऑफर करती है। यह एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर को इस प्लान के साथ वॉइस- कॉलिंग के लिए 100 मिनट, 100 एसएमएस और 250 एमबी डेटा ऑफर किया जाता है।
प्लान में वाईफाई कॉलिंग ऑप्शन टर्न ऑन करने पर फ्री इनकमिंग कॉल की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा, जियो यूजर्स को 2,499 रुपये में 10 दिन और 4,999 रुपये का प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर करती है।
जियो ग्लोबल आईआर प्लान
इस कैटेगरी में कंपनी दो प्लान ऑफर करती है। इस कैटेगरी के प्लान यूजर के लिए 130 से ज्यादा देशों में वैलिड हैं। पहला प्लान 1101 रुपये में ऑफर किया जाता है, जिसमें 933.90 रुपये की यूसेज वैल्यू, 5 एसएमएस का फायदा मिलता है। यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
दूसरा प्लान 1102 रुपये में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, वाईफाई कॉलिंग के लिए भी जियो कुछ पैसे चार्ज करता है।
जियो रोम मोर आईआर प्लान्स
इस कैटेगरी में कंपनी तीन प्लान पेश करती है, ये प्लान 44 देशों के लिए वैलिड हैं। इस कैटेगरी में बेसिक प्लान 1,499 रुपये में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
प्लान में आउटगोइंग और इनकमिंग के लिए 150 मिनट 100 एसएमएस और 1जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी 3,999 और 5,999 रुपये में भी प्लान ऑफर करती है।
जियो डेटा ऑनली आईआर प्लान्स
इस कैटेगरी में जियो चार प्लान ऑफर करती है। बेसिक प्लान की बात करें तो यूजर 999 रुपये में 1 जीबी डेटा का फायदा ले सकता है। यह प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
इसके अलावा इस कैटेगरी में 2,999, 4,499 और 5,899 रुपये में भी प्लान ऑफर किये जा रहे हैं। इन सभी प्लान में यूजर को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है।
आईआर वाईफाई कॉलिंग आईआर प्लान्स
इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए जिओ दो नए प्लान बेहद कम कीमत पर पेश करता है। इस कैटेगरी में 121 और 521 रुपये के प्लान ऑफर किए जा रहे हैं।
प्लान में बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर को वाई फाई कॉलिंग के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग के लिए 100 मिनट का फायदा मिलता है। यह बेसिक प्लान 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। दूसरा प्लान 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।