May 5, 2024

अगर आप कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो सामान्य कार की तरह इन पर भी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस इलेक्ट्रिक कार पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है।

एमजी कॉमेट
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिकतम तीन से चार महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि कुछ शहरों में इस कार के लिए एक से दो महीने की ही वेटिंग चल रही है। एमजी की ओर से इस कार को 7.98 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर पेश किया जाता है।

टाटा टियागो
टाटा की ओर से टियागो को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया जाता है। यह देश की दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस कार पर देश के कई शहरों में एक से दो महीने की वेटिंग है, लेकिन इसकी अधिकतम वेटिंग तीन महीने तक है। टाटा की ओर से इसे 8.49 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

टाटा टिगोर
टाटा की ओर से ही इलेक्ट्रिक सेडान के तौर पर टिगोर को ऑफर किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए आपको अधिकतम तीन महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी की ओर से इस कार को 12.49 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

टाटा नेक्सन
टाटा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में ऑफर किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्राइम और मैक्स वैरिएंट में लाया जाता है। इन दोनों ही वैरिएंट्स पर अधिकतम चार महीने और कम से कम 20 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। इस एसयूवी को 14.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 400
महिंद्रा की ओर से एक्सयूवी 400 को इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर पेश किया जाता है। यह कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस एसयूवी पर अधिकतम पांच महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं इसे कम से कम दो महीने के इंतजार के बाद खरीदा जा सकता है। इस एसयूवी की एक्स शोरुम कीमत 15.99 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *