May 18, 2024
ऊंचाहार। रायबरेली। लगभग छः वर्ष पूर्व दुकानदार द्वारा ग्राहक को दिये गए आभूषण गुणवत्ता विहीन होने पर जब ग्राहक ने दुकानदार से पैसे के हिसाब की बात की तो वह गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मामले की सिकायत पीड़ित ने कोतवाली में है। बताया जाता है कि क्षेत्र के ललई का पुरवा मजरे अरखा गाँव निवासी संदीप कुमार का आरोप है कि उसने वर्ष 2017 में कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ला निवासी दुकानदार से सोने के आभूषण लिये थे जिस पर दुकानदार ने 90 फीसदी शुध्द सोने की वापसी की बात कही थी,लेकिन कुछ दिन पूर्व उसने एक दुकानदार को आभूषण बेचने गया तो उसने महज 55 फीसदी सोने की वापसी की बात कही, जिसके बाद जब उसने दुकानदार से अपने पैसे का हिसाब मांगा तो आरोप है कि उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *