मिहींपुरवा/बहराइच l नगर पंचायत मिहींपुरवा में रेलवे लाइन के साफ सफाई अभियान के तहत रेल विभाग ने जेसीबी के माध्यम से नगर क्षेत्र के ग्रामीणों का आवागमन एकमात्र गली होने के पर उसे कूड़े के ढेर से बंद कर दिए तथा आवागमन के लिए लोगों ने नाले पर पाइप रखकर निकलना निकल रहे थे कि उसे भी खोदकर पाइप अलग-थलग कर दिया इस कारण पूरे क्षेत्र में पानी का जलभराव हो गया तथा लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया मालूम हो कि मिहींपुरवा की मेन चौराहे की सड़क जो रेल विभाग के द्वारा मात्र एक रेलवे क्रॉसिंग फाटक होने पर इस पर पैदल आवागमन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है क्योंकि यह जलभराव होता है जिससे लोग इधर-उधर से रेलवे लाइन क्रास करके अपने घरों को तथा स्कूल को बच्चे जाते हैं परंतु इस बरसात में रेल विभाग ने उस रोड को बनाना तो शुरू नहीं किया परंतु जो निकास के लिए बाजार में गलियां थी उसे कूड़े के ढेर से बंद कर दिया जिससे ग्रामीणों के आवागमन पर काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है तथा इसी के तहत रेल विभाग में रेल की पटरी के किनारे दुकानदार जो जिन्होंने अपने पीछे दरवाजा खोल कर आना-जाना कर रखा है उन्हें भी नोटिस थमाया है तथा उसे बंद करने के आदेश दिए हैं रेल विभाग के इस तरह के तुगलकी फरमान से क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों का आना-जाना तथा स्कूली बच्चों को अपने स्कूल जाना काफी परेशानी का सबब बनता दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है कि नगर पंचायत मिहींपुरवा के गठन से पहले जो कूड़े नगर से निकलकर रेल की पटरी पर लोग फेंकते थे उसे भी अब लोगों ने फेंकना बंद कर दिया है तथा कूड़ा नगर पंचायत के द्वारा अब घरों से उठा लिया जाता है लोगों का आना जाना ही उस गली से होता है ऐसे में मेन बाजार में कहीं कोई शौचालय ना होने के कारण अचानक किसी को लघुशंका की इच्छा होती है तो वह रेल की पटरी के किनारे ही बैठता है ऐसे में टॉयलेट करने के तहत नगर में आने जाने वाले बाहरी लोगों को काफी दिक्कत हो रही है अब इस तरह एक तो रेल विभाग अपनी खुद की रोड नहीं बना रहा जिससे कि लोग उस पर निकल सके दूसरे अगर लोग इधर उधर से निकलना भी चाह रहे हैं तो उसे भी बंद कर दे रहे हैं इस तरीके की वजह से काफी लोगों में रोष व्याप्त है तथा लोग जनप्रतिनिधियों से इस क्षेत्र के सड़क तथा आवागमन के बहाल होने की गुहार कर रहे हैं। तथा नगर पंचायत से गुहार कर रहे हैं कि मेन बाजार में भी कहीं एक सार्वजनिक शौचालय होने की अति आवश्यकता है जिससे कि रेल की पटरी पर लोग ना जाकर उस शौचालय का इस्तेमाल करें जिससे कि रेल की पटरी पर गंदगी उत्पन्न ना हो।