September 8, 2024

पयागपुर/बहराइच l बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की न्याय पंचायत स्तर पर शिवदहा न्याय पंचायत के  प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल  में बैठक विकास क्षेत्र की एआरपी राजेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई l
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  विकास क्षेत्र के एआर पी राजेश कुमार मिश्र ने शिक्षकों से अपील की कि  वे  अपना विद्यालय दिसंबर 2023 तक निपुण बनाएं इसके लिए विस्तृत कार्य योजना भी प्रस्तुत की, और कहा कि विद्यालय का अभिलेखीकरण नितांत आवश्यक है  l समीक्षा बैठक को नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी का  धन प्रेषण , आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका से  शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण कार्य करने, शिक्षण कार्य करते समय सहायक शिक्षण सामग्री का प्रयोग व अन्य आकर्षक का ताकत के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की | बैठक को प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह विनोद शुक्ला ,चंद्र शेखर तिवारी संजय सिंह भदोरिया , पेशकार तिवारी ,महिमा दुबे, दिनेश कुमार ,मधु ,प्रीति, एकता हरिओम गौड़ ,रामनरेश ,बंशीधर प्रमिला वंदना सर्वेश श्रीवास्तव ,पुनीत, रमा, अखिलेश यादव अनूप कुमार प्रवीण सिंह प्रदीप तिवारी ,आदित्य अनूप मोनिका, केवल राम ,बंसीधर आदि शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *