पीलीभीत । आज “वृक्षारोपण” के उपलक्ष्य में उप-महानिरीक्षक कार्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB) पीलीभीत द्वारा गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल (पीलीभीत) में वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रक मुख्यालय (SSB) पीलीभीत के कार्मिकों व स्कूल के अध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने योगदान दिया।
इस अवसर पर कुल 100 बाल वृक्ष रोपित किए गये | गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल के बच्चों को अध्यापकों और क्षेत्रक मुख्यालय (SSB) पीलीभीत के बलकर्मियों द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। इसलिए सरकार ने अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया है |
इस अवसर पर सेक्टर पीलीभीत एस.एस.बी.(SSB) के इंस्पेक्टर रमेश सिंह राणा, एएसआई राहुल कुमार, एएसआई विवेक कुमार, एएसआई सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल गिरी प्रसाद व कार्मिक और स्कूल के अध्यापक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे तथा पीलीभीत राउंड टेबल 74 और लेडीस सर्कल इंडिया ने अपना सहयोग दिया| सभी एस.एस.बी.(SSB) के अधिकारियों व कार्मिक को विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया।