November 23, 2024
cb8dfbb9-3015-4438-a1da-6ac48b144bff_1689648481066
बीसलपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों के जारी किए गए स्थानांतरण आदेश में नगर में 1 वर्ष पूर्व मौत के मुंह में समाए अनुदेशक एवं मेडिकल स्टोर स्वामी हरीश गंगवार को अपने अभिलेखों में जीवित दर्शाते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया गया है इस कार्यवाही से विभाग की लापरवाही उभर कर सामने आने पर अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर के बारापत्थर चौराहानिवासी हरीश गंगवार उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा नगरिया में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थे। बारापत्थर चौराहे पर उनका मेडिकल स्टोर है। 10 सितंबर 2022 को उनकी हत्या कर दी गई थी शब बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के ग्राम अटकोना की नहर से बरामद हुआ था। पुलिस महकमा भले ही इस घटना का खुलासा अभी तक नहीं कर पाया है परंतु हम बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक अनुदेशक अभी भी जीवित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार द्वारा 13 जुलाई को पत्रांक संख्या 310 308 के तहत अनुदेशकों के जारी किए गए स्थानांतरण आदेश में क्रमांक संख्या 24 वर्ष मृतक अनुदेशक हरीश गंगवार का स्थानांतरण रमपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय से हटाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमिरखा के लिए कर दिया गया है। मृतक की सेवाएं समाप्त ना होना विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठ रही है। मृतक अनुदेशक का स्थानांतरण किए जाने की जानकारी होने पर अब विभाग के अफसरों में खलबली मची हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला का कहना है कि गलती से पोर्टल से मृतक अनुदेशक का नाम नहीं हट पाया था उसे अब हटवा दिया जाएगा। मृतक की 1 वर्ष तक सेवाएं जारी रहने के संबंध में अभी भी पहेली बनी हुई है। इस अवधि में मृतक का मानदेय निकला या नहीं इस बात की भी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *