बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल, में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली भी निकाली।
इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए कहा कि जरा सी लापरवाही से वाहन चलाते समय हादसे हो जाते हैं इसलिए मार्गों पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूरी कड़ाई से पालन करें वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कदापि नकरें। नियमों का पालन करने को स्वयं जागरूक हो तथा दूसरों को भी जागरूक करें। इस मौके पर डॉ 0महेंद्र पाल, डॉक्टर रजत गंगवार-डॉक्टर चंद्रप्रभा गंगवार-डॉक्टर विकास प्रधान-डॉक्टर अलका मेहरा- सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक मौजूद रहे। प्रभारी प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। बाद में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर से यातायात जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित किया गया। रैली प्राइवेट बस स्टैंड बारापत्थर चौराहा गोपी टॉकीज बड़ा स्थल मंदिर छोटा चौराहा मटियाना चौराहा नगर पालिका गेट अस्पताल चौराहा कोतवाली होते हुए महाविद्यालय में पहुंच गई।