बीसलपुर। क्षेत्र के गांव में मुसेली के प्राथमिक विद्यालय में डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी मात्र एक प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र निभा रहे हैं एक अध्यापक के होने से डेढ़ सौ बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है इस संबंध में कई बारग्राम प्रधान इश्तियाक अल्वी ने खंड शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला से शिकायत भी की गई कि कम से कम 2 अध्यापकों की और तैनाती की जाए लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि ग्राम प्रधान मोहम्मद इस्तियाक ने भी कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में कहा लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया था जिससे छात्र-छात्राओं के अभिभावको में काफी रोष व्याप्त है।
हालांकि इस विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक एक शिक्षक कार्यरत हैं लेकिन सहायक शिक्षक दीपिका सक्सेना प्रसूति अवकाश पर हैं।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला द्वारा बताया गया कि यह मामला उनके संज्ञान में है शीघ्र ही शिक्षक की व्यवस्था कराई जाएगी।