मथुरा ।मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रत्येक कार्यक्रम में एएनएम की भूमिका अहम है । सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । नवनियुक्त एएनएम भी अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। यह बात कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कही । कैबिनेट मंत्री के साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किए ।
उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से पूरे प्रदेश में 1573 नव चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को आज नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्य मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
मथुरा जनपद में भी इसी तरह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त एएनएम से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम और राष्ट्रीयकृत कार्यक्रम में एएनएम की अहम भूमिका है । सभी एएनएम को कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डा विकास जैन , डा भूदेव सिंह , डा चित्रेश कुमार, डा अमित कश्यप, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह , जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिहोरियां,जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक पारुल शर्मा , अर्बन कॉर्डिनेटर फौजिया खानम, प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।