गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को ऋण दिलाने के नाम पर व्हाट्सएप पर फोटो ले लिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने उनका अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू दिया। परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। खटपट की आवाज सुनकर उसकी पत्नी से उसे बचा लिया। मामले में युवक की पत्नी ने शातिरों के नंबर पुलिस को देकर नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।महिला का कहना है कि उनके पति को ऋण दिलाने के लिए एक व्यक्ति ने फोन करके फोटो व्हाट्सएप पर लिया था। इसके बाद उनका अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों ने उनसे पेनकार्ड व आधार कार्ड भी व्हाट्सएप पर ले लिया। बाद में अलग-अलग एप क्विक मनी, सेफ मनी, लोन मनी, वीकैश, ट्राइकैश समेत अन्य एप के जरिये रकम ऐंठने लगे। पिछले दो माह से आरोपी उनके पति को परेशान कर रहे थे। जिससे वह अवसाद में आ गए और आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि मामले में साइबर सेल की मदद लेकर जांच की जा रही है। शातिरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।