गाजियाबाद
एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप और फोन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कौशांबी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में राकेश टिकैत ने अपने बयान दर्ज कराएं। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 25 अगस्त की तारीख लगाई है।
राकेश टिकैत को जान से मारने की दी थी धमकी
मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पर जीवंत के खिलाफ कौशांबी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 4 अप्रैल 2021 से लेकर 26 मई 2021 तक एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
कौशांबी पुलिस पुलिस ने की मामले की जांच
कौशांबी पुलिस ने दिए गए मोबाइल नंबर की जांच की। जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर जितेंद्र नाम के व्यक्ति का है। जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मंगलवार को इस मामले में गवाही देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सीजेएम की अदालत में उपस्थित हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 25 अगस्त की तारीख लगाई है।