शावेज़ अहमद
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बाद भी अपराधी अपनी गतिविधियों को रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं किसी न किसी तरह अवैध रूप से कार्य करने का जुगाड़ निकाल ही लेते हैं और यह सब होता है शासन और प्रशासन की ढील से और कुछ यह अवैध कार्य करने वाले अधिकारीयों का भरोसा जीत उनकी आंखों में धूल झोंक देते हैं इसी तरह का भेस मीट सप्लायर के नाम पर अधिकारीयों को धोखे में रख लाइसेंस की आड़ में राजस्व की तो बहुत बड़ी चोरी कर रहे हैं अगर देखा जाए तो भेस मीट का रामपुर में करोड़ों का कारोबार है लेकिन सप्लायर न तो टैक्स भर रहे हैं बल्कि दुकानदारों को नकली बिल बना कर दे रहे हैं दुकान दार अवैध भेस का मीट अपनी दुकानों पर मनमाने रेट से बेच रहे हैं और दुकानदारों के द्वारा विक्रेता को न तो बिल दिया जाता है और सप्लायरों द्वारा सारा कारोबार कैश में किया जाता है जिससे राजस्व की तो हानि हो रही है बल्कि सप्लायर और बीच के ठेकेदारों द्वारा सारे कारोबार को अवैध बना दिया गया है सरकार को इस और देखने की जरूररत है और अधिकारीयों को भी सचेत रहने की बात है कि गो कशी जेसे घटनाएं न हो और अपराध पर भी पूर्ण विराम लग सके।