शावेज़ अहमद
रामपुर। चमरौआ चोकी प्रभारी लईक अहमद ने राष्ट्रीय युवा भारत मोर्चा के अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर चमरौआ चैकी में पौधारोपण किया।
इस मौके पर चैकी प्रभारी लईक अहमद ने कहा कि पेड़ वायु प्रदूषण कम करने में हमारी सहायता कर पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। मात्र वायु प्रदूषण ही नहीं यह हानिकारक रासायनों को छानकर जल को भी साफ रखते हैं। उन्होंने कहा पौधारोपण कर देने मात्र से हमारा उत्तरदायित्व समाप्त नहीं हो जाता हैं। उसे बचाना भी हमारा उद्देश्य उत्तरदायित्व हैं। वहीं चैकी प्रभारी लईक अहमद ने आमजन और पुलिस कर्मियों एवं युवाओं को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाया जा सकता हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता हैं। पुलिसकर्मी और आमजन अपने जीवन में समय-समय पर पौधरोपण अवश्य करें।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा भारत मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, विकास कुमार एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।