November 23, 2024
IMG_20230718_164800
पहल टुडे

ललितपुर- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके अनुपालन में

 जिला प्रोबेशन अधिकारी  नन्दलाल सिंह  की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में 20 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें श्रीमती आसमा पत्नी श्री जावेद, श्रीमती संगीता पत्नी श्री राजनदीप, श्रीमती प्रियंका पत्नी श्री अजय, श्रीमती जूली पत्नी श्री अनुराग, श्रीमती निधि पत्नी श्री अभिशेक, श्रीमती सौम्या पत्नी श्री रितिक, श्रीमती संजनी पत्नी श्री सूरज सिंह, श्रीमती रोशनी पत्नी चन्दन, श्रीमती प्रीती राकिशोर, श्रीमती रागिनी पत्नी  आदित्य, श्रीमती रचना पत्नी  अचित, श्रीमती खुशवू पत्नी श्री अजय, श्रीमती मिथलेश पत्नी श्री पंकज, श्रीमती रश्मि पत्नी  अखिलेश, श्रीमती राधा पत्नी श्री देवेन्द्र, श्रीमती किरन पत्नी  संग्राम, श्रीमती जसोदा पत्नी श्री कृश्णपाल, श्रीमती रचना पत्नी श्री करन, श्रीमती प्रियंका पत्नी  राहुल, श्रीमती मीना पत्नी  राघवेन्द्र, आदि नवजात कन्याओं व उनके परिवारजनो को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया, नवजात बालिकाओं को कपड़े, ड्राईफूटस, हिमालया बेबी किट, पौधे के साथ गमला, कैरी बैग, व सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गयी एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाये जाने का अनुरोध किया गया, कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा, महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन, षासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112 इत्यादि तथा डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट सौरभ सक्सैना द्वारा स्वास्थ विभाग से संचालित जननी सुरक्षा योजना एवं मातृ वंदना योजना हेतु स्वास्थ विभाग से सम्पर्क करने की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया गया, वरिश्ठ पत्रकार सर्वदेव तिवारी द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को 6 माह तक मां का दूध ही पिलाया जाये और बालिकाओं को पढाये लिखाये शिक्षित करें, कार्यक्रम में  चिकित्सा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका मीनाक्षी सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्या श्रीमती अर्चना सक्सैना, डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट सौरभ सक्सैना, पत्रकार दिव्यांक शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती ममता श्रीवास, जिला समन्वयक श्रीमती रागिनी प्रजापति, जिला समन्वयक कु0 प्रियंका नामदेव, सामाजिक कार्यकर्ता  रूपेश षर्मा, सखी वन स्टाप सेन्टर से केशवर्कर श्रीमती रेशमा, पैरामेडिकल नर्स प्रीती सेन, कम्प्यूटर आपरेटर आलोक, एवं महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स, उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *