September 24, 2024

डाक्टर कमलेश वर्मा का परिजनों को हाकी से मारने का वीडियो वायरल

कुशीनगर। अपने चिकित्सकीय पेशे से इतर व्यवहार कर मरीजों व उनके परिजनो से मार-पीट करने वाले डाक्टर कमलेश वर्मा अपने घटिया आचरण के कारण एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा का सबब हर बार की तरह मरीज के परिजनो से मारपीट व दुर्व्यवहार है। डाॅ. वर्मा की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक को लोग कोसने से नही चूक रहे है।काबिलेगौर है कि डाॅ. कमलेश वर्मा पडरौना व कसया में किलकारी नाम से हास्पिटल संचालित करते है। घटना कसया के गोपालगढ स्थित किलकारी चिल्ड्रेन हास्पिटल का है। हुआ यह कि कसया क्षेत्र के शामपुर निवासी हरीश सिंह सोमवार को अपने जिगर के टुकडे को लेकर कसया गोपालगढ स्थित किलकारी चिल्ड्रेन हास्पिटल पहुचें। हरीश सिंह के मुताबिक उनके बैटे को खासी थी। चिकित्सक कमलेश वर्मा ने बच्चे को देखने के बाद दो दिन भर्ती कर इलाज करने की बात कही। सब कुछ ठीक-ठाक था बच्चे का इलाज शुरू हुआ लेकिन मंगलवार को एकाएक बच्चा झटका देने लगा। इस पर पिता हरीश सिंह ने डाक्टर कमलेश वर्मा से मिलकर बेटे को रेफर करने की बात कही। हरीश सिंह के माने तो जब वह डाॅ. कमलेश वर्मा से अपने बेटे को रेफर करने के लिए कहा तो डाक्टर वर्मा ने उन्हे पडरौना स्थित अपने किलकारी हास्पिटल पर बच्चे को लेकर चलने का दबाव बनाया लेकिन हरीश बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए अपने बेटे को गोरखपुर रेफर कराने के जिद पर अडिग रहे। इसके बाद डाॅ. वर्मा ने बच्चे को रेफर कर दिया इस दरम्यान मरीज के पिता हरीश ने इलाज के दौरान चलाये गये दवा की पर्ची की मांग की ताकि गोरखपुर के चिकित्सक यह जान सके कि बच्चे को कौन-कौन सा दवा चला है। हरीश का कहना है कि डाक्टर कमलेश ने यह कहकर दवा की पर्ची देने से मना कर दिया कि यह रिकार्ड मे रहता है। इस पर हरीश ने दवा की पर्ची का मोबाइल से फोटो खींचने की बात दोहराई जिस पर डाॅ. वर्मा बिदक गये और गाली-गलौज करते हुए हाकी से मारने के लिए उतारु हो गये। वायरल वीडियो:-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है मरीज के परिजन डाक्टर के केबिन के बाहर हो-हल्ला कर रहे है इस दौरान डाॅ. कमलेश वर्मा चिकित्सकीय आचरण के विपरीत हाथ मे हाकी लेकर अपने कक्ष के दरवाजे के समीप आकर परिजनो पर हाकी से प्रहार करते है। यह बात दीगर है कि डाॅ. वर्मा के प्रहार से कोई चोटिल नही हुआ। इसके बाद हास्पिटल के स्टाफ कमलेश वर्मा को पकड़कर उनको शांत कराते हुए कबिन मे और परिजनों को बाहर ले जाते है। वीडियो मे यह भी देखा जा रहा है कि परिजन हास्पिटल के बाहर निकल रहे है और डाॅ. वर्मा अपने केबिन के बाहर आकर गाली दे रहे है। परिजनो का आरोप:-मरीज के पिता हरीश सिंह का कहना है कि उनके बेटे को खासी व कफ की दिक्कत थी डाक्टर कमलेश वर्मा ने इलाज के लिए उनके बेटे को भर्ती कर लिया। हरीश ने आरोप लगाया कि दुसरे दिन मंगलवार को गलत व ओबरडोज दवा देने के कारण उनके बेटे को झटका आने लगा यह देखकर वह घबरा गये और बच्चे को गोरखपुर रेफर करने की गुहार लगायी इस पर डाक्टर वर्मा उन्हें पडरौना स्थित अपने किलकारी हास्पिटल पर बच्चे को लेकर चलने के लिए दबाब बनाने लगे, लेकिन वह गोरखपुर ले जाने की जिद पर अडिग रहे। हरीश ने बताया के रेफर के समय उन्होंने डाॅ. से दवा की पर्ची मांग की तो पर्ची देने से डाॅ. वर्मा ने इंकार कर दिया इस पर मोबाइल से फोटो खिचने की बात दोहराई तो डाक्टर यह कहकर गाली देने लगे कि एक बार समझाने पर बात समझ मे नही आती है क्या..? हरीश ने कहा कि डाक्टर वर्मा उनके साथ न सिर्फ बदसलूकी किये बल्कि हाकी से मारने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे को लेकर गोरखपुर सावित्री अस्पताल मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *