May 19, 2024
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।उपायुक्त सहकारिता एवं प्रभारी सहायक आयुक्त सहकारिता वाराणसी सोमी सिंह के निर्देश पर जनपद की दर्जन भर प्राथमिक सहकारी समितियो मे आज सीएससी का कार्य शुरू हो गया।यह जानकारी देते हुए एडीसीओ सदर मनोज सिंह ने बताया कि आज मंगारी,अनेई,मढ़वाँ,कपसेठी और धौरहरा समेत एक दर्जन सहकारी समितियो ने सहज जन सेवा के रूप मे भी कार्य करना शुरू कर दिया।उन्होने बताया कि आज से समितियो पर पासपोर्ट फोटो,बिजली का बिल भुगतान आधार से पेमेंट,खतौनी,रेल्वे टिकट,वाहन बीमा,वोटर कार्ड,पैन कार्ड,आय जाति निवास प्रमाणपत्र इत्यादि सभी सुविधायें प्रारंभ हो गई है जिससे किसानो को और समिति सदस्यो को इन जरूरतो के लिए दूर नही जाना पड़ेगा।उपायुक्त एवं प्रभारी सहायक आयुक्त सहकारिता सोमी सिंह ने कहा कि सहकार से समृद्धि के अभियान मे समितियो मे सीएसटी की सुविधा प्रदान करना तो अभी पहला सोपान है।हम समितियो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और किसानो की आय दुगनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले विश्राम नही लेंगे।समितियो पर सीएससी के शुभारंभ के अवसर पर एडीसीओ संतोष कुमार,एडीओ हरहुआ अवधेश सिंह एडीओ पिंडरा प्रियंका मिश्र,एडीओ बड़ागांव रजनीश पांडेय,सचिव ऋषि सिंह,कृपाशंकर दूबे,इन्दु प्रताप सिंह गुड्डू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *