नोएडा।
ब्रेजा सवार युवक ने पहले पीछे से वैगनआर में टक्कर मारी, विरोध करने पर युवक को कार की बोनट पर करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। बुधवार रात इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ब्रेजा को भी कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गढ़ी चौखंडी के पास वैगनआर कार में एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहा था। इस दौरान ब्रेजा कार चालक ने पीछे से वैगनआर में टक्कर मार दी। ब्रेजा में और भी युवक सवार थे। हादसे में वैगनआर में बैठे बच्चे को चोट आ गई। वैगनआर सवार युवक बाहर निकलकर ब्रेजा के बोनट के सामने खड़ा हो गया और विरोध करने लगा। इस दौरान ब्रेजा चालक ने उसे टक्कर मारते हुए बोनट पर घसीटते हुए काफी तक दूर तक ले गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर जाम लग गया। इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो को देखने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस के मुताबिक बुधवार रात पृथला गांव निवासी अर्जुन यादव अपनी ब्रेजा कार से जा रहा था और उसने गाजियाबाद निवासी प्रवेश कश्यप की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद जब प्रवेश कश्यप ने इसका विरोध किया तो तो अर्जुन यादव ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे प्रवेश कश्यप गाड़ी के बोनट पर आ गया। नोएडा सेंट्रल के डीसीपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि इस मामले में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए ब्रेजा चालक अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है। वही डीएल और आरसी की निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। इस मामले में कोतवाली फेज 3 में मुकदमा दर्ज किया गया है।