नई दिल्ली
शाहबाद डेयरी इलाके में साइकिल पर लिफ्ट देने से मना करने पर 17 साल के जुड़वां भाइयों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल भाइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों भाई घटना के समय अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल से घर की ओर आ रहे थे। रास्ते में कुछ लड़कों ने उन्हें साइकिल पर लिफ्ट देने के लिए कहा। मना करने पर हुए झगड़े में आरोपियों ने दोनों भाइयों को चाकू घोंप दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर उनके बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमला करने वाले आरोपी भी नाबालिग हैं।
17 साल के दोनों जुड़वां भाई अपने परिजनों के साथ खेरा खुर्द गांव में रहते हैं। दोनों केंद्रीय विद्यालय की दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। 18 जुलाई की दोपहर में दोनों भाई अपने कुछ साथियों के साथ साइकिल से घर की ओर आ रहे थे। लाइसेंस अथॉरिटी नहर के पास कुछ लड़कों ने उन्हें रोक लिया। लड़कों ने उनसे साइकिल पर लिफ्ट देने के लिए कहा। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई।
हाथापाई के दौरान हमलावरों ने दोनों भाइयों को चाकू गोद दिया और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आस पास के लोग घायल भाइयों को अंबेडकर अस्पताल लेकर जा चुके थे। वहां पहुंचने पर पता चला कि दोनों भाई बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हमला करने वाले भी नाबालिग हैं। पुलिस घायलों और उनके साथियों के बताए हुलिए के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।