July 27, 2024
चित्रकूट -आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर पी सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतलाल कौर ने आज नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा खोही चित्रकूट के बड़ा तालाब में बनाए गए *श्री कामद नन्दन वन* में बरगद, पीपल, पाकड़ (हरिशंकरि) पौधारोपण किया गया।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने जिलाधिकारी से कहा कि यह तालाब कामदगिरि तीर्थ क्षेत्र के पास है इसका सौंदर्यीकरण कराया जाए , जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की इस तालाब के सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाकर कार्य कराया जाए, तथा जो तालाब के भीटा में अवैध अतिक्रमण हैं उसे तत्काल उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर हटाया जाए। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि यहां पर जो पौधारोपण कराया जा रहा है उसकी अच्छी तरह से देखभाल कराई जाए तार फेंसिंग कराएं ताकि पेड़ सुरक्षित रहें। इसके अलावा जन औषधि ब्लॉक , ऋषि-मुनियों, धार्मिक स्थलों के नाम से भी वन ब्लॉक बनाकर पौधारोपण वृहद स्तर पर कराया जाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *