September 22, 2024
विजय कुमार यादव, पहल टुडे
दोहरीघाट, मऊ  अगर इंसान के अंदर मेहनत करने का जज्बा हो तो सफलता पाने से उसे कोई रोक नहीं सकता। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है दोहरीघाट ब्लाक के ग्राम सभा गोठा के रहने वाले प्रिंस गुप्ता ने। प्रिंस गुप्ता ने जेई एडवांस परीक्षा पास कर लिया है। प्रिंस का आईआईटी जम्मू में एडमिशन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बीते वर्ष बड़ी बहन पूरनिमा गुप्ता ने नीट क्वालीफाई किया था।
क्षेत्र गोठा निवासी राजकुमार गुप्ता ट्रैक्टर चलाते हैं। वहीं, मां घर का काम करती है। पिता द्वारा
ट्रैक्टर चलाने से मिलने वाले पैसे से ही उनके परिवार का खर्च चलता है। प्रिंस गुप्ता बचपन से ही मेधावी छात्र रहा हैं। वर्ष 2020 के हाईस्कूल परीक्षा में पूरे जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। जबकि इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी में पास किया। इंटरमीडिएट के बाद प्रिंस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए इलाहाबाद चला गया वहीं से तैयारी करते हुए जेई एडवांस परीक्षा पास किया और आइआइटी में एडमिशन हुआ। चालक राजकुमार की बड़ी बेटी पूरनिमा गुप्ता ने बीते साल नीट क्वालीफाई किया था। अब बेटे के भी आइआइटी में एडमिशन से पूरा परिवार खुशी झूम रहा है। वहीं परिजनों व प्रिंस को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में ग्राम प्रधान ई रामजनम गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार राय उर्फ पवन, मनोज राय, राजकुमार, राजन राय, हरेराम विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, बंश बहादुर राय, राकेश उर्फ लल्लू राय, रुपेश, लक्ष्मण सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *