लखनऊ
डिफेंस कॉरिडोर के सभी नोड्स को और अधिक विकसित करने के लिए प्रस्तावित 742 करोड़ रुपये की राशि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत कर दी है। इस धन से होने वाले विकास कार्यों के बाद इन कॉरिडोर में ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, विमान, आधुनिक हथियार व ब्रह्मोस मिसाइलों के निर्माण को गति मिलेगी और लोगों को रोजगार भी।
रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए कई विश्वस्तरीय कंपनियों ने प्रस्ताव दिए हैं। इन्हें धरातल पर उतारने के लिए उप्र. एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के प्रस्ताव के तहत 742 करोड़ से चित्रकूट, झांसी, लखनऊ, कानपुर और अलीगढ़ नोड में चारदीवारी, सड़क, बिजली, पानी, पुलिस व फायर स्टेशन के साथ कई विकास कार्य कराए जाएंगे।
इसके लिए सबसे ज्यादा 250 करोड़ रुपये झांसी व 125 करोड़ चित्रकूट नोड में खर्च होंगे। 90 करोड़ लखनऊ, 30 करोड़ अलीगढ़ और 18 करोड़ कानपुर नोड में खर्च होंगे। शेष राशि का इस्तेमाल लखनऊ, कानपुर व अलीगढ़ में जमीन खरीदने व अवस्थापना संबंधी कार्यों में किया जाएगा।