November 22, 2024
IMG-20230723-WA0087
सोनभद्र।। रॉबर्ट्सगंज कस्बा स्थित चाचा नेहरू पार्क परिसर में रविवार को क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजादी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने पार्क में मौजूद बच्चों को बाला गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद के मार्गाें पर चलने का आह्वान किया। रविवार को कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता भाजपा  के सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जीवन पर्यंत पूर्ण स्वराज्य के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं गरम दल के प्रसिद्ध नेता थे। पत्रकार के रूप में भी उन्हें महारत हासिल थी। बाल गंगाधर तिलक ने हिंदुत्व को राष्ट्रीयता का माध्यम बनाया तथा भारत की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की पुनर्स्थापना कर राष्ट्रीय जन जागरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। चंद्रशेखर आजाद देश प्रेम, त्याग,साहस और शौर्य की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। वह जीवन के अंतिम समय तक देश की अखंडता और स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते रहे। श्री रावत ने बताया कि  बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद का विराट व्यक्तित्व हमारी प्रेरणा है। जिनके मार्गदर्शन पर सदैव युवा पीढ़ी गौरव महसूस करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का कार्य करेगा वही
चन्द्रशेखर आज़ाद के आज़ादी के नारे – ” दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहेंगे, आज़ाद ही रहेंगे ” से अमर बना दिया गया, जिसका अर्थ है, “हम दुश्मनों की गोलियों का सामना करेंगे। हम आज़ाद थे और आज़ाद ही रहेंगे।”
इस मौके पर  मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, राहुल सिंह पटेल , नगर मंडल महामंत्री अनुपम तिवारी, सभासद राकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा राज बहादुर सिंह ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री नवापुरा सरदार, संतोष सिंह ,संतोष पांडेय, समीम, अनूप सिंह पटेल, प्रिंस कुमार ,आलोक रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *