November 23, 2024
IMG-20230720-WA0367
अमेठी ।जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने जनपद के समस्त कृषक बंधुओं को सूचित करते हुए बताया है कि जनपद में यूरिया, डीएपी, बीज, कीटनाशक एवं अन्य कृषि निवेशों की कोई कमी नहीं है माह जुलाई में जनपद को 16608 मीट्रिक टन यूरिया एवं 4505 मीट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता होती है जिसके सापेक्ष यूरिया 19697 मीट्रिक टन एवं डीएपी 4621 मीट्रिक टन उपलब्ध है सभी समितियों एवं इफ्को के केंद्रों पर यूरिया भेजी जा रही है तथा जनपद को एक रैक डीएपी एवं एक रैक यूरिया इसी सप्ताह प्राप्त हो जाएगी। किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें एवं फसल तथा जोत के आधार पर संस्तुत मात्रा में ही उर्वरकों का क्रय करें, यदि किसी किसान भाइयों को उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में कोई समस्या है तो वह जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर- 7839882412 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फोन के माध्यम से अवगत करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *