जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, जनपद स्तरीय मिलट्स, कृषक प्रशिक्षण व किसान मेला का किया गया आयोजन।

0 minutes, 0 seconds Read
अमेठी ।जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, जनपद स्तरीय मिलट्स, कृषक प्रशिक्षण व किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा. अध्यक्ष जिला पंचायत  राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर किया एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के कृषि वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों द्वारा श्री अन्न (मिलट्स) के संबंध में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ श्री अन्न से होने वाले लाभ के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसान मेले में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कृषि निवेशों की कोई कमी किसानों को नहीं हो पाएगी। मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में प्रोत्साहित किया। उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ मिट्टी के स्वास्थ्य एवं उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने के संबंध में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसान मेले में जनपद के लगभग 1100 किसानों ने प्रतिभाग किया तथा कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ-साथ कई अन्य विभागों उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, इफको, सिंचाई, सहकारिता, नहर आदि के अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर अपने विभाग में संचालित योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। किसान मेले में कई प्रगतिशील किसानों ने अपने विचार साझा किए एवं श्री अन्न मोटे अनाज को बढ़ावा देने तथा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम से कम करने की अपील किया। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41 धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *