आपने भी हाल में ही नई कार खरीदी है, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी कार में बड़ी खराबी होने से बचा सकते हैं। हम इस खबर में आपको ऐसी तीन बातों की जानकारी दे रहे हैं जिनको ध्यान में रखते हुए आप अपनी नई कार को किसी भी परेशानी से बचा सकते हैं।
समय पर सर्विस
नई कार की सर्विस हमेशा समय पर करवानी चाहिए। इसके लिए कंपनी की ओर से ओनर मैनुअल बुक में जानकारी दी जाती है। साथ ही कंपनियों की ओर से शुरूआत में कुछ सर्विस फ्री दी जाती हैं और उसके बाद चार्ज लिया जाता है। अगर समय पर कार की सर्विस करवाएंगे तो कई अंदरूनी पार्ट्स में होने वाले नुकसान से कार को बचाया जा सकेगा।
ओवरस्पीडिंग ना करें
वैसे तो कभी भी वाहन चलाते हुए ओवर स्पीडिंग नहीं करनी चाहिए। लेकिन नई कार को भी कुछ समय तक आराम से चलाना बेहतर रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंजन के कई पार्ट्स नए होने के कारण सही से सेट नहीं होते हैं। लेकिन कुछ किलोमीटर तक या पहली, दूसरी सर्विस तक इंजन के अंदरूनी पार्ट्स सही से सेट हो जाते हैं, जिसके बाद कार में किसी तरह के नुकसान का खतरा काफी कम हो जाता है।
ओवरलोडिंग से बचें
किसी भी वाहन में ओवरलोडिंग से बचना चाहिए। लेकिन नई कार में इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर किसी सामान की जरूरत ना हो तो उसे कार में नहीं रखना चाहिए। इससे कार के एवरेज के साथ ही इंजन पर भी बुरा असर होता है। साथ ही कार में ज्यादा वजन के कारण शॉकर्स, इंजन को भी ज्यादा भार उठाना पड़ता है। जिससे लंबे समय में नुकसान का खतरा बढ़ जाता है।