गाजीपुर, जखनिया। आज शासन के आदेशानुसार चल रहे पूरे प्रदेश में वन महोत्सव के दौरान आज कोतवाली भुडकुडा़ में कोतवाल तारावती यादव की अगुवाई में आज दिनांक 22/07/023को थाना परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया वही कोतवाल तारावती यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में 1 से 7 जुलाई तक चलाया गया इसी अभियान के तहत आज 22 तारीख को अपने थाने मे वृक्षारोपण किया गया उन्होंने यह भी बताया क्या जितना ज्यादा वृक्ष लगेंगे उतना ही हमें स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ ऑक्सीजन मिलेगी पेड़ लगाने के साथ-साथ इसकी देखभाल के बारे में भी उन्होंने बताया की पौधा लगा देने से ही काम खत्म नहीं हो जाता पौधा को लगाने के बाद उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है ताकि पौधा बड़ा हो वह पर्यावरण की दृष्टि से हमारे काम आए। इस मौके पर कोतवाली भुडकुडा़ के स्पेक्टर हीरामणि यादव एसआई बलवंत यादव एसआई सलाउद्दीन एसआई गोविंद मौर्य एवं खाने के दीवाने श्रवण कुमार सहित कांस्टेबल रवि राय कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार कांस्टेबल हरिश्चंद्र यादव कांस्टेबल राजन कुमार कांस्टेबल राजवीर रंजन कांस्टेबल सोनू यादव कांस्टेबल राहुल मिश्रा सहित महिला कांस्टेबल में शालू सिंह आसमा प्रियंका सहित समस्थाना स्टॉप मौजूद रहे।