September 21, 2024

महसी/बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के ग्राम तिकुरी, कोढवा, करेहना में क्षेत्रीय लेखपाल शिव प्रकाश पांडेय ने राहत चौपाल लगाकर आपदा से बचने के लिए तरह-तरह के बाढ़ पीड़ितों को तरीका सिखाएं, बाढ़ प्रबंधन एवं राहत व बचाव के लिए चौपाल का उद्देश्य बाढ़ जैसी आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करना या रोकना है साथ ही भविष्य में होने वाली आपदाओं के प्रति लोगों को सचेत किया। लेखपाल ने बाढ़ पीड़ितों को बताते हुए कहा कि बाढ़ के समय घर की कीमती वस्तुएं जैसे कागजात अपने पास रखें या ऊपरी मंजिल पर ले जाएं, घर में प्लास्टिक की सभी बोतलें पानी से भर कर रखें, घर के टब, बाल्टी, ब्लीच से धोएं, फिर पानी से धोएं, व उसमें पीने का पानी भर लें, बगीचा के सामान घर में ले आए या कसके किसी पेड़ या इमारत से बांध के रखे, अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर घर के बाहरी दीवारों के चारों ओर बाली की बोरियां लगाएं, बहते पानी में पैदल ना चले, पानी से डूबे रास्ते में गाड़ी ना चलाएं, अगर पानी में आपकी गाड़ी रुक जाए तो तुरंत गाड़ी छोड़ के ऊपरी इलाके की ओर जाएं, गिरे हुए बिजली के तार से बहुत सावधान रहें, अगर यह पानी में गिर जाए तो उस पानी में हर व्यक्ति मौत का शिकार हो सकता है घर में डूबे हुए बिजली के तार से भी खतरा है सांप तथा अन्य जानवर आपके घर में घुस सकते हैं उनसे सावधान रहें, आसपास के वृद्ध, बच्चों और विकलांगों की मदद करें, अगर आप घर के बाहर हैं तो ऊंचे स्थानों पर पहुंचने का प्रयास करें, अगर आप घर में हैं और पानी बढ़ रहा है तो ऊपरी मंजिल के छत पर बच्चों, बुजुर्गों व अन्य सामान के साथ चलें जाएं। इस मौके पर ग्राम प्रधान करेहना कृष्ण कुमार पांडे, सोहित कुमार, कन्हैया लाल, जगत राम, हरिश्चंद्र, जगन्नाथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टिकुरी सुबोध कुमार त्रिवेदी, जनक लाल, रमाशंकर, राकेश कुमार शुक्ला, रीता मिश्रा, पुष्पेंद्र पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *