जरवल/बहराइच। हैरत की बात है न की बगैर शोर शराबा के नगर पंचायत जरवल की दूसरी बोर्ड बैठक संपन्न हो गई। जानकारो की माने तो बैठक मे वार्ड के तेरहो सभासदों ने दिल खोल कर एक मत से करोड़ो रुपयों का प्रस्ताव भी कर दिया। जब की सूत्रो का कहना है कि इस निकाय के तेरह सभासदों मे आठ सभासद अपनी ढफली अपना राग अलाप रहे थे।जिससे चेयरमैन का पांच सदस्यों का खेमा किसी भी तरह कोरम पूरा नहीं कर रहा था जो विकास मे रोड़ा बना था जिस पर बोर्ड के सभी तेरहो सभासदों की एकजुटता ने लोगो के उठ रहे कायसो पर विराम लगा दिया।लेकिन बीती देर शाम तक चली बैठक मे नगर के सौन्दर्यरिकरण के साथ नाली नालों के निर्माण समेत इंटरलाकिग रोड सहित क्रासिंग के निर्माण करवाने के लिए तो सहमति दे ही दिए साथ ही गुटबंदी के उठ रहे गुबार पर भी विराम लगा दिया। बताते चले नगर पंचायत जरवल मे काफी दिनों से किराए पर ही ईओ की तैनाती थी मौजूदा समय में यहां शिवम दिरृवेदी को यहां का अतिरिक्त चार्ज था अब खुशबू यादव की नई तैनाती हुई है जो बोर्ड बैठक मे भी मौजूद रह कर सभासदों से परिचय प्राप्त किया। बैठक मे ईओ शिवम द्रिवेदी,खुशबू यादव के अलावा चेयरमैन तस्लीम बानो व सभासदों मे सीमा बानो,मो.रफी,रईस अहमद छंगा,बिट्टो,रेहान कैफ,पवन श्रीवास्तव,अ.वाहिद,राहुल चौरसिया,परवीन,रेहान खान,आसमा बेगम,शमशेर खान,राजमा बेगम तथा चेयरमैन पति/प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन भी मौजूद रहे। और खुशनुमा माहौल मे बोर्ड की बैठक को अंतिम रूप दिया गया।