May 3, 2024
मथुरा। खण्ड विकास कार्यालय,नौहझील पर आज दोपहर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुमन चौधरी की देखरेख मे तहसीलदार मनीष कुमार व नायव तहसीलदार जयंती मिश्रा द्वारा राहत किट का वितरण किया।
यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था, इससे पहले जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा बाढ राहत चौकी स्थापित कर राजस्व विभाग के साथ साथ विकास , पँचायत , स्वास्थ्य आदि विभागों के कर्मचारियों को भी लगाया गया था लेकिन राजस्व विभाग के लेखपालों ने अकेले ही गांव में डेरा डाल दिया और ग्रामीणों के साथ रात दिन सहयोग करते रहे।इसी के चलते लेखपालों द्वारा राहत सामग्री हेतु पात्र परिवारों का चयन किया जिसके चलते आज वितरण हुआ , खादर के  फिरोजपुर अड्डा , दोलतपुर , बसाऊ , छिनपारई आदि दर्जनों गांवो के अर्तगत आने वाले सभी बाढ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण की गई। बाढ प्रभावित परिवारों के लिए राहत किट मे गुड , चना , मोमबत्ती , माचिस , आटा,दाल ,त्रिपाल ,आलू तेल आदि पेकिंग कर किट तैयार की गई थी। लेखपाल चाँद सैयद, चरन सिंह, सुमित पाठक, नरेन्द्र माथुर , प्र. र. का. शेलेन्द्र कुमार,एवं तहसील व ब्लॉक स्टाफ मोजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *