एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत चक्का (चौबान) गांव के पास पंचकोशी मार्ग पर जीप के टक्कर से साइकिल से काम पर जा रहे मजदूर मुन्नू राजभर उम्र 50 वर्ष निवासी चक्का की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर मुन्नू राजभर साइकिल से काम पर जा रहा था।गाँव (चक्का) के ही भीम यादव अपनी जीप (थार) से शहर की तरफ जा रहे थे।अचानक जीप की साइकिल में टक्कर लग गई और मुन्नू सड़क पर गिरकर घायल हो गया।आनन-फानन में जीप (थार) से ही एक निजी अस्पताल में दिखवाने के बाद पीएचसी हरहुआ ले गए जहां से प्रभारी चिकित्सक ने रेफर शहर कर दिया।पंडित दीनदयाल अस्पताल ले गए वहाँ से ट्रामा सेंटर ले गए।इसी बीच मुन्नू राजभर की मौत हो गई।जीप चालक डेड बॉडी को लेकर हरहुआ चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया।पुलिस व ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।इस पर गाँव के राजभर बस्ती के लोग परिजनों को लेकर हरहुआ चौकी पहुंचे।ग्राम प्रधान मधुवन यादव ने हरहुआ चौकी प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी से दोनों परिवारों की स्थिति व घटना की जानकारी दी।मुन्नू राजभर के गरीबी की दयनीय स्थिति को देखते हुए जहाँ चर्चा हो रही थी।बड़ागांव थाने के इंस्पेक्टर भी चौकी हरहुआ पहुंचकर जानकारी के बाद जीप व उसके चालक को थाने ले गए।हरहुआ पुलिस जब एम्बुलेंस से डेड बॉडी को मर्चरी ले जाने लगी तो परिजनों ने एम्बुलेंस के सामने लेटकर व खड़े रहकर कड़ा विरोध किया।काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने और डेड बॉडी को शिवपुर स्थित मर्चरी में पुलिस ने जमा कराया।पुलिस मृतक के परिजन से तहरीर लेकर आवश्यक कार्य मे जुट गई है।अत्यंत गरीब मृतक मुन्नू राजभर के परिवार में पत्नी सावित्री देवी 47 वर्ष,एक लड़की पिंकी देवी 17 वर्ष जो इंटर पास कर घर देखती है।एक लड़का इंद्रजीत कक्षा 10 का छात्र जो राजकीय हाईस्कूल चक्का में पढ़ता है।परिवार घर नहीं होने पर टीन का छप्पर डालकर गुजारा करते रहे है। पति-पत्नी गुजर बसर के लिए मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते रहे हैं।घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।खबर लिखे जाने तक चक्का गांव के प्रधान व सम्भान्त जनो की इंस्पेक्टर बड़ागांव से वार्ता चल रही है।पीएम की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।सरकारी तौर पर आर्थिक सहयोग व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रधान ने आश्वासन दिया है।