May 18, 2024

एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे

वाराणसी।वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन 2023 के तहत आदर्श ब्लाक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी (सचिवालय) व वरुणा नदी किनारे पर शनिवार को सुबह मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव की अगुवाई में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।जिसमें मौके पर बारह सौ पचास फलदार एवं अन्य पौधे लगाये गये।इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा कि  वृक्षों की रक्षा अपने पुत्रों की तरह करना चाहिये।हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम दो वृक्ष अवश्य लगानी चाहिये।जिससे पर्यावरण शुद्ध होता है और सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है।वही आने वाली पीढ़िया सुरक्षित रहेंगी तथा उनको फल भी उपलब्ध रहेगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करते हुए मेरा वृक्ष मेरा साथी थीम के तहत पूरे सप्ताह तक पौधरोपण कार्यक्रम में चढ़कर हिस्सा लेने के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई,इसके बाद मुस्लिम बस्ती व बनवासी बस्ती के लोगों को पौधे वितरित किये गये।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर वृक्ष लगाने का जो लक्ष्य शासन से मिला है।उसके तहत दस हजार वृक्ष लगाया जाएगा।ग्राम प्रधान के नेतृत्व में रविवार को आठ सौ चालीस फलदार वृक्ष ग्रामीणों के बीच वितरित जायेगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव,लेखपाल जितेंद्र कुमार जायसवाल,मुहम्मद असलम,मनोज कन्नोजिया,राहुल त्रिपाठी,अमित कुमार सरोज,सतीश कुमार सरोज,दिनेश यादव,गायत्री देवी,राहुल गोंड,श्रीराम सरोज,रोहित गोंड,साधु सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में वृहद पौधारोपण कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *